ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारतीन जुलाई तक पुस्तकों की बिक्री की जाएगी

तीन जुलाई तक पुस्तकों की बिक्री की जाएगी

जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय तुलसिया संकुल संसाधन केंद्र में पुस्तक मेला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने कक्षा से संबंधित पुस्तकों...

तीन जुलाई तक पुस्तकों की बिक्री की जाएगी
हिन्दुस्तान टीम,कोसीThu, 27 Jun 2019 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय तुलसिया संकुल संसाधन केंद्र में पुस्तक मेला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने कक्षा से संबंधित पुस्तकों की खरीदारी की। संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक राजेश कुमार गणेश ने बताया कि सरकार द्वारा पूर्व में ही सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में पुस्तकों की कीमत के अनुसार राशि भेज दी गई है। वर्ग एक से पांच तक के बच्चों को 250 प्रति छात्र एवं वर्ग छह से आठ तक के बच्चों के खाते में 400 प्रति छात्र की दर से पुस्तक खरीदने के लिए राशि दी गई है। बच्चे अपने खाते से पैसे निकाल कर आज पुस्तक मेला से अपने-अपने वर्ग का किताब खरीदा। किताब से बचे पैसे से बच्चों ने स्कूल बैग एवं पानी की बोतल की भी खरीदारी की। पुस्तक मेला में मध्य विद्यालय तुलसिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक देव नारायण सिंह, के अतिरिक्त सहयोगी शिक्षिका ममता कुमारी एवं मारिया नाज प्रतिनियुक्त की गई थी। तीन जुलाई तक पुस्तकों की बिक्री की जानी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें