ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबहादुरगंज: शुद्ध पेयजल से वंचित हजारों लोग

बहादुरगंज: शुद्ध पेयजल से वंचित हजारों लोग

बहादुरगंज। शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ से आज तक नप बहादुरगंज से जुड़ा लगभग 50 हजार परिवार वंचित हैं । जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ वर्ष पहले विभिन्न वार्डो में नल का शुद्ध जल आपूर्ति करने के लिये सात...

बहादुरगंज: शुद्ध पेयजल से वंचित हजारों लोग
हिन्दुस्तान टीम,कोसीThu, 13 Feb 2020 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

बहादुरगंज। शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ से आज तक नप बहादुरगंज से जुड़ा लगभग 50 हजार परिवार वंचित हैं । जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ वर्ष पहले विभिन्न वार्डो में नल का शुद्ध जल आपूर्ति करने के लिये सात निश्चय शहरी जलापूर्ति योजना का टेंडर स्वीकार होने के बाद एक भी वार्ड में जलापूर्ति योजना धरातल पर लोगों को पानी की आपूर्ति कराने में फिसड्डी साबित हुई है। विभागीय सूत्रों के हवाले से करोड़ों के प्राक्कलन से जुड़े योजना का कार्य बोरिंग और पाइप लाइन बिछाने तक सिमट कर राह गया है आयरन रिमूविंग संयत्र नहीं लगने से नगर की जनता को पेयजल योजना के लिये लंबे समय से मात्र इंतजार करने की नौबत आ गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें