ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारस्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निकाला जागरूकता रैली

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निकाला जागरूकता रैली

किशनगंज। स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सोमवार को...

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निकाला जागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,कोसीTue, 23 Feb 2021 05:31 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सोमवार को नगर परिषद द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गयी। जिसमें शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की लोगों से अपील की गयी। ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में जिला बेहतर रैंक ला सके। नगर परिषद कार्यालय परिसर से निकाली गयी रैली में नगर परिषद के कर्मी के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल थी। सभी कर्मी व महिलाएं स्वच्छता का लोगो लगा उजला टी शर्ट व टोपी पहन कर रैली में शामिल हुए। नगर परिषद कार्यालय से निकलकर यह रैली शहर का भ्रमण करते हुए पुन: नगर परिषद कार्यालय आकर समाप्त हो गयी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में नगर प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, नगर मिशन प्रबंधक मधुकर कुमार, सत्यानंद सिंह, सेनिटरी इंस्पेक्टर संजीव कुमार साहा आदि मौजूद थे। इस मौके पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण का काम चल रहा है। जिसमें साफ-सफाई से लेकर ओडीएफ सहित अन्य बिंदुओं पर जिले की रैंकिंग की जाएगी। साफ-सफाई को लेकर स्वच्छता एप पर लोगों का फीड बैक भी लिया जाएगा। इसी के आधार पर जिले को बेहतर रैंकिंग मिल सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें