भू सर्वेक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य जारी है। बुधवार को कोचाधामन प्रखंड के पाटकोइ कला पंचायत में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी दानिश शमीम के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया । आमलोगों को सर्वे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
प्रखंड क्षेत्र के पाटकोईकला पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन धुरना, लोधना, पाटकोईखुर्द, सरकारी स्कूल कलकली ,गाँधीखुर्द ,विरवा कलकली में जमीन के सर्वे काम शुरू करने के लिए ग्राम सभा बुलाकर जानकारी दी गई । इस दौरान विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी दानिश शमीम द्वारा आम लोगों को भु-सर्वेक्षण कार्य के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि सर्वे के लिए मापी के समय सभी अपने - अपने कागजात को तैयार रखें।