पोठिया। निज संवाददाता
बुधवार की रात प्रसव मरीज को लाने गयी एम्बुलेंस वापस लौटने के दौरान पुल के नीचे पलट गई। जिसमें चालक मकसूद व अन्य एक कर्मचारी बिट्टू कुमार यादव बाल बाल बच गए। हालांकि प्रसव मरीज को एम्बुलेंस चालक ने यह कहते हुए रास्ते में छोड़ दिया कि ईंधन खत्म हो गया है। पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत के खानकी निवासी मो. नन्हे ने आरोप लगाते हुए बताया की मेरी पत्नी रूबी खातुन को बुधवार रात को अचानक प्रसव पीड़ा हो गई। पत्नी को अस्पताल ले जाने हेतु अस्पताल के एम्बुलेंस चालक को सूचना दी गई। इसके बाद दस बजे रात अस्पताल से एम्बुलेंस आई और खानकी गांव से रूबी को लेकर रवाना हुआ लेकिन छत्तरगाछ अस्पताल पहुंचने से पहले ही एम्बुलेन्स चालक ने कहा कि गाड़ी में ईंधन खत्म हो गया है। उसने एम्बुलेंस को सुनसान रास्ते में ही रोक दिया। तत्काल परिजनों को इसकी सूचना दी गई एक घंटे बाद परिजनों ने टेम्पू से प्रसव पीड़ा से कराह रही रूबी को अस्पताल पहुंचाया। नन्हे ने बताया की वापस आ रही एम्बुलेंस पुल के नीचे पलट गई। इधर रेफ़रल अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शाहनवाज भुट्टो ने बताया ईंधन खत्म होने का आरोप बेबुनियाद है। दरअसल एम्बुलेंस में टेक्नीकली गड़बड़ी हो गई थी। स्टार्ट करने के साथ एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई थी। इसी दौरान चालक और अन्य एक कर्मचारी घायल हो गया था,जो फिलहाल इलाजरत है।