ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारठाकुरगंज रेल यात्री संघर्ष समिति के सभी सदस्य रेल कोर्ट से बरी

ठाकुरगंज रेल यात्री संघर्ष समिति के सभी सदस्य रेल कोर्ट से बरी

पौआखाली। एक संवाददाता किशनगंज जिले के ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी के परिचालन...

ठाकुरगंज रेल यात्री संघर्ष समिति के सभी सदस्य रेल कोर्ट से बरी
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 22 Sep 2021 05:01 AM
ऐप पर पढ़ें

पौआखाली। एक संवाददाता

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी के परिचालन वाली ट्रेनों के ठहराव सहित यात्री सुविधाओं व अन्य मांग के लिए गठित ठाकुरगंज रेलयात्री संघर्ष समिति के सदस्यों के लिए मंगलवार का दिन बेहद मंगल दायक रहा। बीते 13 जनवरी को अपनी विभिन्न मांगों के लिए संघर्ष समिति के सदस्यों ने संयोजक सिकंदर पटेल,अध्यक्ष बच्छराज नखत,उपाध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में विवेक साह,सुभाष यादव,अनिल महाराज, धर्मेंद्र दास,अतुल सिंह सहित दर्जनों लोगों ने वार्षिक निरीक्षण के क्रम में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जनरल मैनेजर संजीव राय के ठाकुरगंज पहुंचने पर,उन पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उनकी स्पेशल ट्रेन को करीब आधे घंटे के लिए स्टेशन पर रोक कर उनका घेराव किया था। जिसके बाद सभी लोगों पर रेलवे प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। मंगलवार को संघर्ष समिति के सदस्यों पर आर्थिक दंड लगाकर बरी कर दिया गया। रेलयात्री संघर्ष संघर्ष समिति, ठाकुरगंज के संयोजक सिकंदर पटेल ने बताया कि यह ठाकुरगंज के जनता की जीत है। हमने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत जीएम की स्पेशल ट्रेन रोकी थी और रेल यात्री संघर्ष समिति ठाकुरगंज के इसी आंदोलन का प्रतिफल है कि इस रेलखंड होकर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव और परिचालन सुनिश्चित हुआ।

फोटो 21 सितंबर केगंज 16 : मंगलवार को रेल कोर्ट कटिहार से बाइज्जत बरी हुए रेल यात्री संघर्ष समिति ठाकुरगंज के सदस्य।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें