नगर पंचायत में गुरुवार को अतिक्रमणकारियों पर नगर प्रशासन का डंडा चला। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर के स्टेशन रोड के साथ मछली हट्टा, एवं मुख्य मार्ग के हॉस्पिटल चौक से थाना तक सड़कों पर अवैध कब्जा किए हुए अतिक्रमणकारियों को खाली कराया गया। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतीक उर रहमान ने पुलिस के साथ मिलकर बुलडोजर चलवा सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया।
इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतीक उर रहमान ने बताया कि स्टेशन रोड के साथ मुख्य सड़क पर अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को दो माह पूर्व ही सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की नोटिस दी गई थी। साथ ही साथ विगत चार-पांच दिनों से नगर प्रशासन द्वारा सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए माइकिंग भी कराया जा रहा था। लेकिन सड़कों का अतिक्रमण किए दुकानदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा था। आखिरकार नगर पंचायत ने सख्ती बरतते हुए अतिक्रमणकारी दुकानदारों को खाली करवाया। अतिक्रमण मुक्त कराने में ठाकुरगंज थाना की ओर से विनोद कुमार भी नगर कार्यपालक पदाधिकारी के साथ साथ थे।