बहादुरगंज। निज संवाददाता
बाहर से लड़की को लाकर जबरन देह व्यापार कराने की सुचना पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में बीती रात प्रेम नगर बहादुरगंज में छापेमारी कर दस महिला सहित दो पुरुष ग्राहक को देह व्यापार के मामले में मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी में महिला थाना, बहादुरगंज थाना,कोचाधामन थाना और पौआखाली थाना की पुलिस टीम शामिल थी। छापेमारी के दौरान अन्य ग्राहक निकल भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से तीन नाबालिग लड़की जिन्हें जबरन देह व्यापार के धंधे में लगाया गया था तीनों पीड़ित लड़की को बरामद करने में सफल रही। तीन पीड़ित नाबालिग में दो असम और एक बंगाल प्रान्त की रहनेवाली बतायी गयी है। जिसे बहला फुसलाकर जबरन आरोपी द्वारा देह व्यापार में लगाया गया था। पुलिस ने इस मामले में दस महिला सहित दो पुरूष ग्राहक को गिरफ्तार करने में सफल हुई। वहीं जबरन देह व्यापार का धंधा चलाने वाले इशहाक,आजाद,चांद, कुर्बान,जरीना खातून,पिंकी,खुशबू बेगम पर अनैतिक देह व्यापार और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकार सुत्रों के अनुसार प्रेम नगर बहादुरगंज में हुई छापेमारी में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारीख् महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी,बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार,कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां बहादुरगंज पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार सहित महिला पुलिस शामिल थी।