ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारलोक अदालत में 814 मामला निपटा

लोक अदालत में 814 मामला निपटा

सुलह के आधार पर किया गया सभी मामलों का निष्पादन

लोक अदालत में 814 मामला निपटा
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 15 Sep 2019 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लोक अदालत में 814 मामलों का निष्पादन

सुलह के आधार पर किया गया सभी मामलों का निष्पादन

राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए तीन पीठों का गठन किया गया था

किशनगंज। विधि संवाददाता

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा

प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर

किशनगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर 814 मामलों का निष्पादन

सुलह के आधार पर किया गया जिसमें बिभिन्न बैंकों के707 मामले, बीएसएनएल

के27 मामले, बजाज फिनांस के 05 मामले, क्रिमिनल केस के 59 मामले, एमएसीटी

के 06 मामले,बिजली के 05 मामले तथा परिवार विवाद के 04 मामले थे। इस लोक

अदालत में 2,35,70,760 सेटेलमेंट के विरुद्ध1,11,19,909 रुपये की वसूली

की गई। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए तीन पीठों

का गठन किया गया। पीठ संख्या 1 में न्यायिक सदस्य के रूप में एजाज अहमद

प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय किशनगंज एवं गैर न्यायिक सदस्य प्रभात

कुमार राय पीठ संख्या दो में न्यायिक सदस्य एके दास न्यायिक दंडाधिकारी

प्रथम श्रेणी किशनगंज गैर न्यायिक सदस्य  गांधी लाल सिंह पीठ संख्या 3

में न्यायिक सदस्य डीके पांडे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गैर

न्यायिक सदस्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर सुलह के आधार पर

मामलों का निष्पादन किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला व सत्र न्यायाधीश कृष्ण

कांत त्रिपाठी तथा सचिव जितेंद्र कुमार ने इस लोक अदालत का मोनिटरिंग

स्वयं करते हुए कहा कि सुलभ न्याय प्राप्त करने के लिए लोक अदालत आकर लोग

इसका लाभ उठावें और व्यर्थ के झगड़े झंझट से मुक्ति पायें। इस लोक अदालत

में सुरक्षा के लिए जहां पुलिस कर्मी मौजूद थे। वहीं इमरजेंसी स्वास्थ्य

सेवा के लिए भी एक मेडिकल टीम डॉ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में उपस्थित

रही व अग्निशमन यंत्र के साथ उनके दस्ता बल मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें