ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारव्यवसायी से 6 लाख की लूट

व्यवसायी से 6 लाख की लूट

लॉटरी व्यवसायी से बाइक सवार बदमाशों ने की छिनतई

व्यवसायी से 6 लाख की लूट
हिन्दुस्तान टीम,कोसीTue, 11 Aug 2020 02:15 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यवसायी से 6 लाख की छिनतई

लॉटरी व्यवसायी से बाइक सवार बदमाशों ने की छिनतई

किशनगंज। शहर से सटे बंगाल के रामपुर चौक के पास एनएच 31 पर रविवार की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने लॉटरी व्यवसायी पार्थो से एक बैग में भरा 6 लाख रुपये व लॉटरी टिकट छीन लिया। बदमाश दो अलग अलग बाइक पर सवार थे।सभी बदमाश चार की संख्या में थे।घटना चाकुलिया थाना क्षेत्र में घटी। पीड़ित की एनएच31 के पास रामपुर चौक में लॉटरी टिकट की दुकान है।पीड़ित व्यवसायी पार्थो ने बताया कि उनका रामपुर चौक में लौटरी के टिकट की दुकान है। रविवार की रात्रि को दुकान बंद कर एक बैग में रुपये व लॉटरी लेकर अपने रामपुर चौक के पास ही स्थित घर मे जा रहा था। तभी बाइक सवार दो बदमाश सामने आ गए और जबरन रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 6 लाख रुपये नगदी व 6 लॉटरी का टिकट था। घटना के बाद पीड़ित ने चीखना शुरू किया। हालांकि रात होने के कारण कई लोग घटना को पूरी तरह से समझ नहीं पाएं। जब तक लोग समझ पाते तब तक बदमाश रुपये लेकर फरार हो चुके थे। घटना के बाद रामपुर चौक के पास लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया तब तक दिनों बदमाश फरार हो चुके थे।पीड़ित ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार थे। दोनो एनएच 31 होते हुए ही फरार हुए हैं।पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि लॉटरी का कारोबार कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं। अचानक से इतनी बड़ी रकम छीन जाने के बाद क्या करूं कुछ समझ मे नहीं आ रहा है। दुकान के पास में ही घर होने के कारण प्रत्येक दिन दुकान बंद कर दुकान का सामान लेकर घर चला जाता था। इधर चाकुलिया थानाध्यक्ष प्राण मंडल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें