ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार53 लीटर विदेशी शराब की जब्त

53 लीटर विदेशी शराब की जब्त

किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के मोतीबाग के पास स्थित सड़क पर रविवार की रात...

53 लीटर विदेशी शराब की जब्त
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोसीMon, 13 Dec 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। संवाददाता

किशनगंज शहर के मोतीबाग के पास स्थित सड़क पर रविवार की रात किशनगंज सदर पुलिस ने 53 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। मामले में अज्ञात युवक के विरूद्ध थाने में उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। शराब दो अलग-अलग बोरी में था। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु दल बल के साथ शहर का गश्त लगा रहे थे। तभी पुलिस की जीप जैसे ही मोतीबाग चौक के पास से गुजर रही थी। एक युवक बंगाल की ओर से बोरी लेकर आ रहा था। तभी पुलिस को आशंका हुई। इसका बाद पुलिस जीप वहां रूकी। पुलिस को देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गये। रात के अंधेरे के कारण आरोपी युवक कही झाड़ीनुमा जंगल से होकर फरार हो गया। पुलिस ने बोरी की जांच की तो वे भी आश्चर्यचकित हो गई। दोनो बोरियों में विदेशी शराब था। शराब को जब्त कर थाना लाया गया। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि बंगाल से बालिचुका के रास्ते शराब लाया गया होगा। मोतीबाग सड़क से टेउसा होते हुए कुछ ही दूरी पर बंगाल की सीमा लगती है। जिसका फायदा उठाकर शराब लाया गया होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें