ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार4 जलकर राख

4 जलकर राख

हजारों का नुकसान

4 जलकर राख
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 05 Jul 2020 12:06 PM
ऐप पर पढ़ें

कोचाधामन प्रखंड के पुरंदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 12 के जैधैल गाँव मे शुक्रवार रात्रि आग लगने से 04 परिवार के रसोई, जलावन व मवेशी घर जल कर राख हो गए। आगलगी की इस घटना में लगभग 80 हजार से अधिक की क्षति हुई है । शुक्रवार की रात्रि लगभग 2 बजे के करीब में अचानक लगी इस आग से मुज्जमिल आलम पिता साकिरउद्दीन के 02 दुघारू गाय व 03 बकरी आग में जल कर मर गई वही 02 बछड़ा आग से झुलस कर बुरी तरह जख्मी हो गए है, जिनका इलाज जारी है । वहीं आग से मुजम्मिल आलम का एक रसोई घर, एक जलावन घर व एक मवेशी घर , आलिम आलम पिता समीरउद्दीन का एक जलावन घर, सालिम आलम पिता समीरउद्दीन व नाजिम आलम पिता साकिरउद्दीन का एक एक जलावन घर आग के भेट चढ़ गई और जल कर खाक हो गई। अग्निपीड़ित परिवारों के अनुसार आग कैसे लगी इसका पता स्पष्ठ रूप से नही चल सका । अचानक रात्रि के समय देखा तो घर से आग की लपटें निकल रही थी लोगो को हल्ला देकर बुलाया और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, अन्यथा इससे बड़ी घटना हो सकती थी और आग आवासीय घरों को भी अपनी चपेट में ले लेता। वही आगलगी की सूचना मिलते ही अहले सुबह स्थानीय मुखिया विमल कुमार साह व वार्ड सदस्य रेहान आलम घटना स्थल पर पहुँच अग्निपीड़ित परिवारों से मिल आगलगी की इस घटना की जानकारी ली। मुखिया विमल कुमार साह ने आगलगी की इस घटना की जानकारी राजस्व कर्मचारी, सीआई व सीओ को देते हुए अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआबजा राशि दिलवाने का भरोसा अग्निपीड़ित परिवारों को दिलाया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें