ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार 310 आंगनबाड़ी में बनेंगे शौचालय 310 आंगनबाड़ी में बनेंगे शौचालय

310 आंगनबाड़ी में बनेंगे शौचालय 310 आंगनबाड़ी में बनेंगे शौचालय

जिले में संचालित शौचालय विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों में जल्द शौचालय का निर्माण पूरा किया जाएगा। जिले में 877 आंगनबाड़ी केंद्र शौचालय विहीन हैं। इनमें फिलहाल 310 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय बनाये जाएंगे।...


310 आंगनबाड़ी में बनेंगे शौचालय

310 आंगनबाड़ी में बनेंगे शौचालय
हिन्दुस्तान टीम,कोसीMon, 17 Jun 2019 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में संचालित शौचालय विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों में जल्द शौचालय का निर्माण पूरा किया जाएगा। जिले में 877 आंगनबाड़ी केंद्र शौचालय विहीन हैं। इनमें फिलहाल 310 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय बनाये जाएंगे। शौचालय निर्माण का लक्ष्य 15 जुलाई तक रखा गया है। हर लोगों के लिए पानी व शौचालय जरुरी मूलभूत सुविधाओं में शामिल है। लेकिन जिले के आंगनाबाड़ी केंद्रों की स्थिति इस मामले में बदहाल है। 877 आंगनबाड़ी केंद्र बिना शौचालय व 1085 बिना चापाकल के चल रहे हैं। जिसके कारण बच्चों को शौचालय व पानी पीने के लिए पढ़ाई छोड़ कर घर जाना पड़ता है। सरकार ओडीएफ करने को लेकर अभियान चल रही है। ओडीएफ के मामले में राज्य में दूसरे स्थान पर किशनगंज है। 1700 आंगनबाड़ी केंद्र में से आठ सौ 77 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय नहीं होना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। वहीं 1085 आंगनबाड़ी केंद्र में चापाकल की व्यवस्था नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें