बहादुरगंज। पूर्णिया विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा 10 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। इसके लिये कई परीक्षा केंद्र भी बनाये गये हैं। नेहरू कॉलेज बहादुरगंज स्थित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डा. इजहार हुसैन ने बताया कि नेहरू कॉलेज परीक्षा केंद्र में 24 जनवरी को होनेवाली स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा सिपाही भर्ती परीक्षा के कारण स्थगित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके कारण चौबीस जनवरी की स्थगित परीक्षा अब 29 जनवरी को दोनों पालियों में ली जाएगी। केंद्राधीक्षक ने यह भी बताया कि ऑनर्स एवम कंपोजिशन की परीक्षा संपन्न हो गयी है। वहीं सब्सिडरी जेनरल की परीक्षा 29 जनवरी को संपन्न हो जायेगी। नेहरू कॉलेज बहादुरगंज स्थित परीक्षा केंद्र में जिला प्रशासन द्वारा कदाचारमुक्त परीक्षा के लिये दंडाधिकारी और पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है। परीक्षा केंद्र में कोविड 19 के निर्देशों का पालन कॉलेज प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है।
अगली स्टोरी