ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारइंटर परीक्षा में 2 हजार 476 उपस्थित, 44 अनुपस्थित

इंटर परीक्षा में 2 हजार 476 उपस्थित, 44 अनुपस्थित

किशनगंज। इंटरमीडिएट की परीक्षा छठे दिन भी शान्तिपूर्ण और कदाचार मुक्त सम्पन्न...

इंटर परीक्षा में 2 हजार  476 उपस्थित, 44 अनुपस्थित
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 07 Feb 2021 03:29 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। इंटरमीडिएट की परीक्षा छठे दिन भी शान्तिपूर्ण और कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई। शनिवार की परीक्षा में 2 हजार 476 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा में1176 परीक्षार्थी उपस्थित हुए 22 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की परीक्षा में 1301 परीक्षार्थी उपस्थित हुए 22 अनुपस्थित रहे। कहीं से भी किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं मिली है। डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई। डीएम आदित्य प्रकाश के निर्देश पर एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी, मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा सहित प्रशसनिक व पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों का मुआयना कर रहे थे। मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही किसी भी परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। परीक्षा कड़ी निगरानी में ली जा रही थी। केंद्र के बाहर अभिभावकों की भीड़ भी जुटी हुई थी। गौरतलब है कि इंटर की परीक्षा के लिए जिलेभर में काफी चौक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सारे केंद्रों पर सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया था। इसके अलावा समय-समय पर वरीय अधिकारी केंद्रों का मुआयना करते रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें