ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकिशनगंज में कोरोना के 2 मरीज मिले

किशनगंज में कोरोना के 2 मरीज मिले

दोनों मरीज प्रवासी श्रमिक हैं

किशनगंज में कोरोना के 2 मरीज मिले
हिन्दुस्तान टीम,कोसीMon, 18 May 2020 10:21 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

 रविवार को किशनगंज जिले में 02 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दोनोंप्रवासी मजदूर हैं। जिले में अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गये जिसमें

01 मरीज रविवार को स्वस्थ्य होकर घर लौट गये हैं। सिविल सर्जन डॉ.

श्रीनंद ने बताया कि रविवार को मिले दो पॉजिटिव मरीज को श्रमसंसाधन

कार्यालय जुलजुली में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। इनमें एक

प्रवासी श्रमिक चंडीगढ़ व एक प्रवासी श्रमिक मुंबई से किशनगंज आये थे। एक

पॉजिटिव मरीज किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड का रहने वाला है।  सिविल

सर्जन डॉ. श्रीनंद ने बताया कि जिले में अब तक 704 लोगों का सैंपल लिया

गया है जिसमें रविवार को 71 सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए भेजा गया

है। गौरतलब हो कि 7 मई को जिले में पहला कोरोना का संक्रमित मरीज मिला

था। जिसके बाद 10 मई को 8 पॉजिटिव मरीज मिला था। 15 मई को 01 पॉजिटिव

मरीज मिला था। 17 मई को 02 पॉजिटिव मरीज मिला है।

फोटो 17 मई केगंज 12 : रविवार को लॉक डाउन के दौरान वीरान पड़ा किशनगंज का बस स्टैंड

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें