किशनगंज। संवाददाता
सदर थाना की पुलिस ने रविवार की रात भेड़ियाडांगी ब्लॉक के पास किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी की नियत से ले जाये जा रहे मवेशियों से भरे दो मिनी ट्रकों को जब्त किया है। ट्रकों में लादकर ले जाया जा रहा 18 मवेशियों को जब्त किया गया। जब्त ट्रकों को थाना लाया गया। तलाशी के दौरान बिना नंबर की मिनी ट्रक में ठूंस कर भरे नौ मवेशी बरामद किया गया। जबकि बीआर 11 जीए 9071 नंबर की ट्रक से भी नौ मवेशी बरामद किया गया। मामले में रजोखर अररिया निवासी तनवीर,शाहिद रजा, सिमरीबख्तियारपुर निवासी मो.इफ्तिखार, मो.कुद्दुस , मो.दाउद के विरुद्ध सदर थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मवेशियों की खेप को मानसी से किशनगंज लाया जा रहा था। मवेशियों को किशनगंज में किसी के हवाले करना था।जहां से इसे बंगाल के रास्ते अन्य स्थानों में पहुंचाया जाना था। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।