ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबेहतर कार्य करने वाले 10 पुलिस कर्मी हुए पुरस्कृत

बेहतर कार्य करने वाले 10 पुलिस कर्मी हुए पुरस्कृत

किशनगंज। संवाददाता जिले में बेहतर कार्य करने वाले 10 पुलिसकमियों को एसपी कुमार आशीष...

बेहतर कार्य करने वाले 10 पुलिस कर्मी हुए पुरस्कृत
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 04 Aug 2021 04:40 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। संवाददाता

जिले में बेहतर कार्य करने वाले 10 पुलिसकमियों को एसपी कुमार आशीष ने पुरस्कृत किया है। 29 जुलाई को बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक टीम के द्वारा एम्बुलेंस से की जा रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया था। जिसमें टीम ने एम्बुलेंस से सुपौल ले जाये जा रहे 270 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था। मामले में उक्त टीम की सतर्कता से एम्बुलेंस में शराब की तस्करी का उदभेदन हुआ था। एसपी कुमार आशीष ने टीम के कार्य को प्रशंसनीय बताते हुए इन्हें पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कृत किये जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों में बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक वीर प्रकाश सिंह, साक्षर सिपाही सुधीर कुमार, बीएमपी के सिपाही अमर कुमार, प्रदीप कुमार, कन्हैया कुमार, गृहरक्षक निर्मल कुमार, शहिद आलम, मोहम्मद क्यूम, रंजीत साह व अब्दुल हमीद शामिल हैं। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले पुलस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा। वही कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होने कहा कि उक्त टीम ने सराहनीय भूमिका निभायी है। जिस कारण इन्हें पुरस्कृत किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें