Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsYouth Arrested for Abducting and Raping Girl in Guwahati
कोचाधामन थाना क्षेत्र के युवक पर लगा दुष्कर्म का आरोप

कोचाधामन थाना क्षेत्र के युवक पर लगा दुष्कर्म का आरोप

संक्षेप: किशनगंज। संवाददाता कोचाधामन थाना क्षेत्र के युवक लगा दुष्कर्म का आरोपकोचाधामन थाना क्षेत्र के युवक लगा दुष्कर्म का आरोपकोचाधामन थाना क्षेत्र के युवक ल

Mon, 8 Sep 2025 11:52 PMNewswrap हिन्दुस्तान, किशनगंज
share Share
Follow Us on

किशनगंज। संवाददाता कोचाधामन थाना क्षेत्र के एक युवक पर एक युवती का अपहरण कर गुवाहाटी ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में सोमवार को युवती के आवेदन पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के विरुद्ध दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद महिला थाने की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 25 मार्च को पीड़ित युवती अपने घर के पास एक बाजार में सामान लाने गई थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने युवती को घर छोड़ने की बात कह अपने बाइक पर बिठा लिया।

लेकिन आरोपी युवक ने युवती को नशीले दवाई देकर बेहोश कर दिया और जब उसे होश आया तो तो अपने को गुवाहाटी में एक घर में पाई। आरोपी युवक ने बंद घर में पीड़ित युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। एक दिन मौका पाकर युवती ने किसी तरह से अपने भाई से संपर्क साधा। मई माह में गुवाहाटी से ट्रेन पकड़कर किशनगंज आ गई और परिजनों को घटना की आपबीती सुनाई। सोमवार को पीड़ित युवती न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची और आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।