Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजWoman s body found hanging from a tree uproar in the area

फंदे से लटका मिला महिला का शव, हड़कंप

फंदे से लटका मिला महिला का शव, हड़कंप टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ थाना

फंदे से लटका मिला महिला का शव, हड़कंप
Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 8 Aug 2024 06:31 PM
हमें फॉलो करें

फंदे से लटका मिला महिला का शव, हड़कंप टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित वार्ड संख्या 5 में बुधवार देर रात्रि लगभग 2 बजे करीब 22 वर्षीय शादी शुदा महिला का शव मिलने की खबर से क्षेत्र में हलचल मच गई है । महिला का शव उसके ससुराल से बास बल्ली के सहारे दुपट्टे से लटका मिला। वहीं जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान संगीता देवी, पति सुनील कुमार मंडल के रूप में की गई । मृतका संगीता देवी हवाकोल पंचायत के दर्जन टोला निवासी सुरेश प्रसाद मंडल की पुत्री बतायी जा रही है।

संगीता का विवाह लगभग तीन वर्ष पहले सुनील कुमार मंडल के साथ हुई थी। हत्या की खबर सुनते ही घर पर मृतका के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई । लोग हत्या को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं । इधर मृतका संगीता देवी के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है ।

घटना की जानकारी मिलने पर प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया,और उचित कार्रवाई होने का भरोसा दिलाया।

वहीं अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतका संगीता देवी के परिजनों के द्वारा दिए गए फर्द बयान के माध्यम से बताया गया कि ससुराल वालों ने दहेज के लोभ में हमारी पुत्री की हत्या की हैं । जिसकी सूचना बृहस्पतिवार को हमे मिली। थानाध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि मृत्यु की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया । पुलिस की ओर से बृहस्पतिवार को ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। महज घटना की सूचना मिलने के कुछ ही घंटे में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफल हुई । यह खबर पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई है । वहीं घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही पुलिस अगल-बगल और अन्य ग्रामीणों से इस बारे में पूछताछ करना भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस को मूल कारण नहीं पता चला है, वहीं मृतका के परिजनों ने प्राथमिकी दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें