
ग्रामीणों ने की बैठक, में लिया निर्णय, पुल नहीं तो वोट नहीं
संक्षेप: ग्रामीणों ने की बैठक, में लिया निर्णय, पुल नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने की बैठक, में लिया निर्णय, पुल नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने की बैठक, में लिया
दिघलबैंक। एक संवाददाता कनकई नदी पर एक अदद पुल के अभाव में आजादी के 78 वर्षों बाद भी विकास से कोसों दूर किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत के डाकूपाड़ा, पलसा, तालटोली, बलवाडांगी, मंदिरटोला गांव के लोगों एकबार फिर से मंगलवार को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। अपनी मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों में दूसरी बार सिंघीमारी पंचायत के पलसा गांव में कनकई नदी पार के सभी चार वार्डों के सैकड़ों ग्रामीणों ने बैठक करते हुए यह निर्णय लिया है कि कनकई पर अगर पुल नहीं तो इसबार वोट भी नहीं।
स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद केशर आलम, श्याम नारायण सिंह,मोहम्मद जाफर आलम, जेठा सोरेन , मोहम्मद अब्दुल,महेश कुमार साह,मंगलू लाल सिंह आदि लोगों ने अपनी मागों को बोलते हुए कहा कि वोट के समय विधायक एवं सांसद नदी पार आते हैं और यहां की भोली भाली जनता से विकास का वादा कर वोट बटोर कर ले जाते हैं। लोगों ने कहा कि आजादी के बाद करीब आठ दशक में अबतक हमने कितने लोगों को अपना वोट देकर विधायक और सांसद बनाया। पर किसी ने भी आजतक कनकई नदी पार के गांव के विकास के बारे में नहीं सोचा। आज तक न तो किसी विधायक ने और न ही किसी सांसद ने कनकई नदी के पलसा घाट पर पुल बनवाने को लेकर पहल तक की। यही नहीं नदी पार गांव वालों के लिए न तो अस्पताल है और न अच्छी सड़क है। लोगों ने कहा कि आज भी नदी पार के डाकूपाड़ा, पलसा, तालटोली, बलवाडांगी, मंदिरटोला गांव के लोगों को बरसात के दिनों में नदी पर जब उफान होता है तो जरूर के समानों एवं ईलाज के लिए नेपाल का सहारा लेना पड़ता है। बता दे कि दशकों से कनकई नदी की मार झेल रहें दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत के इन गांवों के लोग पलसा घाट पर पुल का निर्माण सहित नदी के दोनों तरफ तटबंध, नदी पर बिजली पोल के जगह टावर एवं पलसा गांव में ही एसएसबी कैंप बैठाने की अपनी मांग को लेकर वोट बहिष्कार की बात लगातार कर रहें हैं। ऐसे में देखना है कि इन लोगों कि आवाज आखिर कबतक सार्थक रंग लाती है और इन मांगों पर कबतक और कितना विचार किया जाता है। फोटो 12 अगस्त केगंज 21 : मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड के कनकई नदी के पार पलसा में बैठक करते सिंघीमारी पंचायत के चार वार्डों के लोग

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




