दो एएनएम को किया गया सम्मानित
स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए करुना कुमारी और रेखा कुमारी को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया। दोनों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य...
दो एएनएम को किया गया सम्मानित किशनगंज , एक प्रतिनिधि । नियमित टीकाकरण,ई- टेलीमेडिसिन एवं एनसीडी में बेहतर कार्य के लिए करुना कुमारी स्वास्थ्य उपकेन्द्र महादेवदिग्ही बहादुरगंज एवं रेखा कुमारी स्वास्थ्य उपकेंद्र लोहागाड़ा को उत्कृष्ट कार्य की वजह से 78 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शहीद खगड़ा स्टेडियम में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद डीएम द्वारा डॉ. रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
दोनों कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग जिले के लोगों को गुणवत्तापूर्ण तथा सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को निरंतर प्रयासरत है । स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ हीं नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता आदि स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं । स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन सभी चुनौतियों से लड़कर भी स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। उक्त बातें डीएम तुषार सिंगला ने कही। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार,एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी , डीआईओ डॉ देवेन्द्र कुमार, डीपीएम डॉ. मुनाजि़म, डीपीसी विश्वजीत कुमार, डीडीए, डीसीएम सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे थे।
सुरक्षित प्रसव को लेकर जिले वासियों में बढ़ा विश्वास
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सफल प्रयास से सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव कक्ष के साथ सभी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है । मूल उद्देश्य प्रसूति विभाग से संबंधित सभी तरह की सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना और इससे जुड़ी हुई सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है। जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से लक्ष्य प्रमाणीकरण बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। साथ ही सभी सामुदायिक अस्पताल को लक्ष्य एवं कायाकल्प कार्यक्रम के तहत कार्य किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।