पूर्व थानाध्यक्ष अंकित को दी गई श्रद्धांजलि
ठाकुरगंज में दिवंगत पूर्व थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास की याद में युवा मंच ने शोक सभा आयोजित की। सभा की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, इसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। अंकित ने कठिन परिश्रम से सब इंस्पेक्टर...

ठाकुरगंज। ठाकुरगंज निवासी दिवंगत पूर्व थानाध्यक्ष स्व.अंकित कुमार दास के याद में शुक्रवार को डीडीसी मार्केट में युवा मंच ठाकुरगंज की ओर से एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी गई। युवा मंच द्वारा आयोजित इस श्रंद्धाजलि सभा का आरंभ राष्ट्र गान से हुआ तत्पश्चात दो मिनट का मौन रख स्व. अंकित कुमार दास को नमन करते हुए उन्हें श्रंद्धाजलि दी गयी। मौके पर मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे। बताते चले कि कठिन परिश्रम व संघर्ष के उपरांत अंकित ने सब इंस्पेक्टर का पद हासिल कर पूरे कस्बे का नाम रोशन किया था। गरीब परिवार से आनेवाले इस युवक ने कभी हार नहीं माना और अपनी मेहनत लगन के बल पर इस मुकाम पर पहुंच अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेतिया जिले के एक थाना में बतौर थाना अध्यक्ष के पद पर कर रहे थे। जिनका ह्रदय गति रुकने के कारण बीते दिनों असामयिक मौत हो गया था। जिन्हें याद करते हुए युवा मंच द्वारा शोक सभा आयोजित कर श्रंद्धाजलि दी गयी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।