Tragic Road Accident in Pothia Three Family Members Killed in 2024 Incident कभी नहीं भूलने वाला जख्म दे गया सड़क हादसा, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTragic Road Accident in Pothia Three Family Members Killed in 2024 Incident

कभी नहीं भूलने वाला जख्म दे गया सड़क हादसा

पोहिया में 14 जुलाई को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नाहिदा बेगम, उनकी 10 वर्षीय बेटी नुरम बेगम और 14 वर्षीय बहन सबीना खातून शामिल थीं। हादसा तब हुआ जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 31 Dec 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on
कभी नहीं भूलने वाला जख्म दे गया सड़क हादसा

पोठिया। बीते बर्ष को जहां अलविदा कहने को महज कुछ ही घंटे बच गए हैं। वहीं आनेवाले नये बर्ष की तैयारी में लोग जुट गए है। बीते बर्ष के 14 जुलाई पोठिया प्रखंड वासियों के लिए काफी दुखदाई रहा। 14 जुलाई को प्रखंड के अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित धुमनियां मध्य विद्यालय के समीप एक ही परिवार के तीनों लोगों की मौत सड़क हादसे में घटना स्थल पर ही हो गई थी। मृतकों में मां बेटी तथा बहन शामिल थी। तीनों की मौत एक ही जगह ओर एक ही समय में हुई थी। जो बीते वर्ष 2024 के दौरान सबसे बड़ी सड़क हादसे के रूप में देखा जाता है। बीते वर्ष 2024 पोठिया प्रखंड वासियों के लिए सड़क हादसा सबसे बड़ी यादगार के रूप में देखा जाएगा। भले ही अधिकांश सड़को की स्थिति प्रखंड क्षेत्र में पहले से अच्छी हो गई है। लेकिन पिछले बीस बर्षो की तुलना में इन सड़कों पर वाहनों की अवाजाही कई गुना बढ़ गई है। जिससे आये दिन सड़क हादसे का लोग शिकार हो रहे हैं। यदि हम पिछले वर्ष 2024 में प्रखंड क्षेत्र में घटित हुए सड़क हादसे की बात करे तो यहाँ 22 जनवरी से 27 दिसम्बर तक प्रखंड के अलग अलग सड़कों पर कुल छोटे बड़े 60 सड़क हादसा हुए। जिसमें 21 लोगों की इन सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। जिसमे 14 जुलाई की सड़क दुर्घटना प्रखंड वासियों को झकझोर कर रख दिया।

इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत तथा एक गम्भीर रूप से घयाल को हो गए थे। मृतकों में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के पहाड़कट्टा पंचायत गोपबस्ती निवासी नूर जमा की की पत्नी नाहिदा बेगम 22, मृतिका नाहिदा बेगम की 10 वर्षीय पुत्री नुरम बेगम तथा 14 वर्षीय सबीना खातून जो मृतिका नाहिदा बेगम की सगी बहन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। जबकि नाहिदा बेगम की पति नूर आलम 26 भी इस सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। बता दें कि यह दर्दनाक सड़क हादसा धमनियां मध्य विद्यालय के समीप उस समय हुआ था जब नूर आलम एक स्कूटर से तीनों के साथ किशनगंज की ओर जा रहा था,ओर किशनगंज की ओर से एक चावल से लदा ट्रक अनियंत्रित गति से आते हुए तीनों को कुचल दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।