इंस्पेक्टर के अंगरक्षक का मिला शव
किशनगंज जिले के बहादुरगंज पुलिस सर्किल के अंगरक्षक सिपाही प्रदीप कुमार का शव छपरा रेलवे स्टेशन के पास मिला। वह 22 दिसंबर को छुट्टी पर घर गए थे। उनके निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस...

बहादुरगंज, निज संवाददाता । किशनगंज जिले के बहादुरगंज पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर के अंगरक्षक सिपाही प्रदीप कुमार का शव मंगलवार को छपरा रेलवे स्टेशन के पास क्षत -विक्षत अवस्था में मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में शोक व्यक्त हो गया। जानकारी के अनुसार अंगरक्षक सिपाही प्रदीप कुमार विगत 22 दिसंबर को छुट्टी लेकर छपरा घर के लिए निकले थे। जिसके बाद मंगलवार को छपर रेलवे स्टेशन के पास से उसके मिला। मंगलवार को अंगरक्षक सिपाही प्रदीप का क्षत-विक्षत शव छपरा रेलवे स्टेशन के पास बरामद होने से पुलिस महकमा स्तब्ध हो गया है। मंगलवार को मृत अंगरक्षक सिपाही प्रदीप कुमार के सम्मान में किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना परिसर में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत सिपाही प्रदीप को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मोजूद थे। प्रदीप कुमार बहादुरगंज पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर के अंगरक्षक के रूप में तैनात थे। उनकी मौत से जिले की पुलिस में शोक का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।