मृत बच्चे के परिजनों से मिले विधायक
कोचाधामन प्रखंड के पाटकोइ कला पंचायत के पाटकोइ गांव में 7 वर्षीय अबुजर गफ्फरी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। विधायक मो. इजहार अस्फी ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और पुलिस से दोषियों की...

बिशनपुर। कोचाधामन प्रखंड के पाटकोइ कला पंचायत के पाटकोइ गांव के मुजफ्फर आलम के 07 वर्षीय पुत्र अबुजर गफ्फरी की बुधवार की रात्रि संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। शनिवार को कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी पाटकोइ गांव पहुंच मृत व्यक्ति के परिजनों से मिल कर परिजनों का ढाढस बंधाया। इस दौरान विधायक मो. इजहार अस्फी ने पुलिस प्रशासन के लोगों से बात कर जल्द-जल्द से इस कांड का उदभेदन कराने तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की । विधायक ने मृत बच्चे के परिजनों को कुछ आर्थिक मदद भी की तथा परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलवाने का भरोसा दिलवाया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।