भारत मां के जयकारे के साथ गुजरी तिरंगा यात्रा
भारत मां के जयकारे के साथ गुजरी तिरंगा यात्रा किशनगंज, एक संवाददाता । मंगलवार
भारत मां के जयकारे के साथ गुजरी तिरंगा यात्रा किशनगंज, एक संवाददाता । मंगलवार को वीर शिवाजी सेना संगठन द्वारा किशनगंज शहर के रूईधासा मैदान से तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा शहर के डेमार्केट होते हुए गांधी चौक, सौदागरपट्टी रोड, नेमचंद रोड होते हुए महावीर मार्ग, धर्मशाला रोड सहित कई मागों से होकर गुजरा। जहां से यह यात्रा गुजर रहा था वहां लोग इस सुंदर दृश्य को मोबाइल में कैद कर रहे थे व लोगों में देशभक्ति की भावना उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।
तिरंगा यात्रा गुजरने के दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने गाड़ी रोककर तिरंगा यात्रा को सम्मान दे रहे थे तथा उम मनोरम दृश्य को मोबाइल में कैद कर रहे थे। तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास, भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल ने तिरंगा यात्रा को तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा के आगे आगे पुलिस के जवान व पदाधिकारी भी साथ चल रहे थे। मौके पर माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से युवाओं में, लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी यात्रा में शामिल होना गौरव की बात है। कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्रा, युवा में देशभक्ति की भावना झलक रही थी।
यात्रा में मौजूद रहे लोग
वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साह, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा, भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, पंकज,संजय, शिवम ,साहिल कुमार एवं एसएसबी के जवान, सरस्वती विद्या मंदिर व ओरियंटल पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राएं स्काउट गाइड एवं विद्यालय के छात्र एवं छात्रा,वीर शिवाजी सेना के कार्यकर्ता इंद्रजीत कुमार, राजा यादव, राहुल , संजय कुमार, सोनी कुमारी, डोली कुमारी, सुमन कुमारी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
भाजपा ने ठाकुरगंज में निकाली तिरंगा यात्रा
ठाकुरगंज। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व भाजपा की देशव्यापी कार्यक्रम हर घर तिरंगा के निमित ठाकुरगंज भाजपा द्वारा मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह द्वारा किया गया। तिरंगा यात्रा ठाकुरगंज नगर अन्तर्गत भातढाला चौक से प्रारम्भ हुई जो जुबली चौक रेल गेट बस स्टैंड, मस्तान चौक डाकघर रोड सोनारपट्टी होते हुए नेताजी मार्केट में समापन हुई। यात्रा के निमित भाजपा नेताओं ने मोटरसाइकिल पर सवार हाथो में तिरंगा लेकर वन्देमातरम भारत माता की जय, अमर शहीद अमर रहें के जोरदार नारे लगाए। कार्यक्रम अन्तर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किये। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरुण सिंह,जिला महामंत्री बिजली सिंह,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, लोजपा नेता किशन बाबू पासवान, भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण सिंह,संजय सिन्हा, नगर निकाय जिला संयोजक सह पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य, नगर महामंत्री सह पार्षद देवशीष विश्वास,सन्नी झा, मनोज चौधरी,अजय राय समेत अन्य रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।