युवक की हत्या मामले में तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
किशनगंज। संवाददाता 22 अक्टूबर को कोचाधामन थाना क्षेत्र के भगाल पंचायत में युवक बरसातु...

किशनगंज। संवाददाता
22 अक्टूबर को कोचाधामन थाना क्षेत्र के भगाल पंचायत में युवक बरसातु कर्मकार की हत्या मामले का उदभेदन एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू द्वारा गठित टीम ने कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल एक महिला सहित तीन आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में चांदनी बेगम पति इशाक आलम, फरजाना परवीन व मुदस्सिर आलम कोचाधामन के भगाल का रहने वाला है। किशनगंज पुलिस के द्वारा मंगलवार की शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई। जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 22 अक्टूबर को भगाल के 22वर्षीय युवक बरसातु कर्मकार का शव बांस झाड़ में मिला था। मामले में मृतक के पिता गुलाब चन्द्र कर्मकार के बयान पर कोचाधामन थाने में मामला दर्ज किया गया था।
अनुसंधान में हुआ खुलाशा
अनुसंधान के क्रम में पता चला कि दो वर्ष पूर्व से ही गांव की एक शादी शुदा महिला के साथ प्रेम-प्रसंग की बात सामने आयी। इस बात को लेकर डेढ़ माह पूर्व चांदनी बेगम के पति इशाक आलम ने बरसातु कर्मकार की हत्या की योजना बनायी थी। 21 अक्टूबर को इशाक आलम ने हत्या की योजना बनायी। योजना के अनुसार चांदनी बेगम बरसातु कर्मकार को फोन कर बांस झाड़ी में मिलने को बुलाया और अन्य एक युवक के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी।
टीम में ये थे शामिल
आरिज एहकाम, थानाध्यक्ष कोचाधामन,अवर निरीक्षक अंजनी कुमार,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक दीपु कुमार,सिपाही अनील कुमार,मोहन कुमार, प्रियंका कुमारी,निरंजय कुमार, सरस्वती कुमार, रविरंजन कुमार, चांदनी कुमारी,अमृता कुमारी तकनीकी शाखा के मनीष कुमार, इरफान हुसैन
