जलाभिषेक को ले देवघर रवाना हुआ कांवरिया संघ
जलाभिषेक को ले देवघर रवाना हुआ कांवरिया संघ बिशनपुर, निज संवाददाता । पवित्र महीना...
जलाभिषेक को ले देवघर रवाना हुआ कांवरिया संघ
बिशनपुर, निज संवाददाता । पवित्र महीना सावन में कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व कांवरियों के जत्थों का देवघर जाने का सिलसिला प्रतिदिन जारी है ।
इसी क्रम में रविवार को कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर और कैरीबिरपुर और चौपड़ाबखारी क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुए । कैरी बीरपुर से कांवरियों के जत्था में तेजनारायण साह, अभिषेक सिंह, रवि चौपड़ाबखारी से सूरज कुमार यादव, हीरेन्द्र कुमार चौपाल, अजय कुमार यादव व अन्य श्रद्धालु शामिल थे। कांवरियों का यह जत्था सुल्तानगंज से पवित्र गंगा जल को भर के करके सावन माह की तीसरी सोमवारी को देवघर में बाबा बैद्यनाथ व दुमका में बाबा बासुकीनाथ को जलार्पण करेंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।