Thakurganj Residents Demand Major Infrastructure Developments ROB Bypass Road and Bridge ठाकुरगंज की महत्वपूर्ण मांगों के लिए होगा जनआंदोलन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsThakurganj Residents Demand Major Infrastructure Developments ROB Bypass Road and Bridge

ठाकुरगंज की महत्वपूर्ण मांगों के लिए होगा जनआंदोलन

ठाकुरगंज में आरओबी निर्माण, बायपास सड़क निर्माण, और महानंदा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर नागरिकों ने लंबी लड़ाई का एलान किया है। पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि अगर मांगों पर ध्यान नहीं दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 30 Dec 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on
ठाकुरगंज की महत्वपूर्ण मांगों के लिए होगा जनआंदोलन

ठाकुरगंज, एक संवाददाता।ठाकुरगंज में आरओबी निर्माण, बायपास सड़क निर्माण , महानंदा नदी पर पुल निर्माण जैसी महत्वपूर्ण मांगो को लेकर ठाकुरगंज के लोगों ने लंबी लड़ाई का एलान कर दिया है। रविवार को ठाकुरगंज नागरिक एकता मंच के बैनर तले आयोजित इस बैठक में आंदोलन के लिए कमिटी का गठन किया। कमिटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कहा कि जब तक नगर की इन प्रमुख मांगो पर कोई विचार नहीं होता तब तक आम जनों को संगठित कर संघर्ष जारी रहेगा। गोपाल अग्रवाल ने कहा कि ये मांगे केवल ठाकुरगंज नगर की मांग नहीं है बल्कि सम्पूर्ण प्रखंड की मांग है । वही ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने नगर में जाम की समस्या के लिए बायपास मामले में हो रही देरी को माना और कहा कि सरकार ने बालू खदान की अनुमति दे दी लेकिन रास्ता नहीं दिया जिस कारण नगर के बीच से भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है और कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं।उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे प्रशासन को चेतावनी दी कि सात दिनों में यदि बैकल्पिक रास्ता नहीं बनता है, तो नगर के प्रवेश द्वार पर बेरीकेड लगाकर बड़े ट्रक को रोका जाएगा। नगर में टोटो के परिचालन पर भी चर्चा की गई। साथ ही साथ नगर में प्रात: 9:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगाने की चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, पूर्व प्रमुख मुश्ताक आलम , जिला पार्षद निरंजन, जिला पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन के अलावे उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिन्हा, भातगांव मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, अधिवक्ता कौशल यादव आदि ने भी अपने विचार रखे। वही बैठक में वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, प्रतिनिधि मयंक संडिल्य, अरुण सिंह, राजेश करनानी, गौरव गुप्ता, बिजली सिंह, अतुल सिंह, किशन बाबु पासवान, कन्हैया महतो,सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।