शिक्षकों को दिया गया पदस्थापन पत्र
ठाकुरगंज में शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रथम सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरित किया गया। 573 शिक्षकों को नए विद्यालयों में योगदान पत्र के साथ पदस्थापन पत्र...

ठाकुरगंज। शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में प्रथम सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच विद्यालय पदस्थापन पत्र का वितरण किया गया। बीपीएम शमीम अख्तर ने बताया कि सभी प्रथम सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को एक से सात जनवरी तक पदस्थापित विद्यालय में विद्यालय पदस्थापन पत्र व योगदान प्रपत्र के साथ प्रधानाध्यापक के समक्ष योगदान देंगे। योगदान देने के बाद सभी विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड में 617 में से 573 स्थानीय निकाय के शिक्षकों को उनके नए विद्यालयों में पदस्थापन के लिए योगदान प्रपत्र के साथ विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय पदस्थापन पत्रों को प्रखंड कार्यालय में प्रिंट करा कर संबंधित शिक्षकों को समय से वितरित कार्य शुरू किए गए हैं। इन शिक्षकों को 1 से 7 जनवरी 2025 के बीच अपने नए विद्यालयों में योगदान देना है और उसी तिथि से उन्हें स्थानीय निकाय के शिक्षक के पद से स्वत: मुक्त मान लिया जाएगा। नए विद्यालय में योगदान देने के बाद ये शिक्षक विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्य करेंगे। इस मौके पर बीपीएम शमीम अख्तर, अनिल कुमार सिंहा व मुंतखाफ आलम, बीआरपी जमशेद आलम व टिंकू कुमार, डाटा ऑपरेटर अनवार आलम व नीरज सहनी, वंशीधर महतो, नीलेश भारती, नाहिद रेजा, गौरी शंकर सिंहआदि सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।