उप डाकघर बहादुरगंज का भवन जर्जर
बहादुरगंज। निज संवाददाता उप डाकघर बहादुरगंज का भवन जर्जर होकर डाक कर्मी और ग्राहकों...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,किशनगंजWed, 01 Nov 2023 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें
बहादुरगंज। निज संवाददाता
उप डाकघर बहादुरगंज का भवन जर्जर होकर डाक कर्मी और ग्राहकों के लिए जानलेवा बन गया है। जानकारी के अनुसार उपडाकघर भवन का दूसरी मंजिल सहित पूरे डाकघर भवन का छत व अन्य संरचना में दरार आने से छत का हिस्सा पूर्व में कई बार टुटकर गिरने की घटना घट चुकी है जिसके कारण डाक कर्मियों को अपने सिर के ऊपर सुरक्षा के मद्देनजर प्लास्टिक टांगकर कार्य करने की मजबुरी बन गई है। स्थानीय डाक कर्मी के अनुसार डाकघर भवन की जर्जर स्थिति के कारण कभी भी जान-माल के नुकसान की आशंका रहती है जिसके कारण डाक कर्मी को जान जोखिम में रखकर कार्य करने की मजबुरी है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
