Students Honored for Academic Excellence at Adarsh Madhyamik Vidyalaya Tulsiya अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का किया गया वितरण, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsStudents Honored for Academic Excellence at Adarsh Madhyamik Vidyalaya Tulsiya

अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का किया गया वितरण

अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का किया गया वितरण अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का किया गया वितरण अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का किया गया वितरण

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 28 Sep 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का किया गया वितरण

दिघलबैंक। एक संवाददाता शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में एक समारोह का आयोजन कर अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वर्ग 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों सहित विद्यालय टापर को सम्मानित किया गया । जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत कुल 360 बच्चों में से 331 ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें कुल 24 बच्चों ने ग्रेड ए तो 111 छात्रों ने ग्रेड बी और 130 बच्चों ने ग्रेड सी प्राप्त किया जबकि 71 बच्चों को ग्रेड डी मिला ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व प्रमुख ब्रज मोहन झा, मुखिया जैद अजीज, प्रखंड साधन सेवी कामरान अख्तर, तौहीद आलम आदि ने इस वर्ष राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि श्री सिंह ने अपने समर्पण और शिक्षण कार्य के माध्यम से विद्यालय, प्रखंड और जिले का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, राजेश्वरी कुमारी, प्रेम प्रभा, ममता कुमारी, चम्पा साह, एवं शुभोजित सिंहा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।