एसएसबी ने बेलवा में दो हजार पौधरोपण कर मिसाल कायम किया
एसएसबी ने बेलवा में दो हजार पौधरोपण कर मिसाल कायम किया ठाकुरगंज, एक संवाददाता।...
एसएसबी ने बेलवा में दो हजार पौधरोपण कर मिसाल कायम किया
ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी बल ठाकुरगंज को जिले के बेलवा में आवंटित भूमि पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी, ए के सिंह, उपमहानिरीक्षक, अशोक कुमार ठाकुर, उपमहानिरीक्षक, शिव दयाल, उपमहानिरीक्षक, दिवाकर भट्ट, कमांडेंट (संचार) के साथ-साथ डॉ नूपुर दास, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी, सिलीगुड़ी, विक्रम मित्रुका, प्रेसीडेंट, लायन्स क्लब, सिलीगुड़ी, नरेंद्र प्रसाद, मर्चेन्ट एसोसिएशन, लायन्स क्लब नक्सलबाड़ी, विकास पाल, एक्स नेवी, असिस्टेंट मेनेजर, बैंक ऑफ इंडिया, सिलीगुड़ी और लायन्स क्लब सिलीगुड़ी के अन्य सदस्यों ने भाग किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम एम ब्रोज़ेन सिंह, कार्यवाहक सेनानायक 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा सुधीर कुमार, महानिरीक्षक के साथ सभी आये हुए सम्मानित अधिकारीगण एवं अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया । इसके बाद महानिरीक्षक के साथ सभी सम्मानित अधिकारियों और अतिथियों ने एक साथ मिलकर पौधारोपण किया और इस अद्वितीय पहल के लिए सशस्त्र सीमा बल को बधाई दी। अधिकारी गण एवं अतिथियों, स्कूली बच्चों के द्वारा 2000 पौधों को लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाया गया । इस अवसर पर डॉ. नुपुर दास, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी, सिलीगुड़ी, द्वारा दिए गए वक्तव्य में सभी ग्रामीणों को बताया कि पौधरोपण के साथ-साथ जल संरक्षण और स्वच्छता पर भी ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों को पानी की बचत करने और स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों के बारे में जानकारी दी और महानिरीक्षक और वाहिनी के बलकार्मिकों के साथ किए गए इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि आज का यह अनुभव उनके लिए बहुत ही खास रहा है, और वह हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित को तत्पर हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में दुष्यंत गौड़, अर्जुन सिंह, राजन राज, सुशील सोनी, सुनील कुमार, सहायक सेनानायक,19वीं वाहिनी के जवान सहित ग्रामीण रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।