एसएसबी जवानों ने 16 मवेशियों के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
एसएसबी जवानों ने 16 मवेशियों साथ एक व्यक्ति कोएसएसबी जवानों ने 16 मवेशियों साथ एक व्यक्ति कोएसएसबी जवानों ने 16 मवेशियों साथ एक व्यक्ति कोएसएसबी जवानो

दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सीमा पर कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग जगहों से कुल 16 मवेशियों सहित एक तस्कर को पकड़ा है। एक कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहनी के एफ कंपनी के जवानों तथा दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से तथा दूसरी जब्ती एसएसबी 19 वीं वाहिनी के एफ कंपनी द्वारा मंगलवार के अहले सुबह दो अलग अलग जगहों पर उस वक्त की गई, जब इन मवेशियों को तस्करी के नियत से नेपाल से भारत लाया जा रहा था। दोनों जगहों से जब्त किये गये मवेशियों को लेकर एसएसबी जवानों ने दिघलबैंक थाना में दो अलग अलग मामला दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई मंगलवार अहले सुबह एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक के जवानों तथा दिघलबैंक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बॉर्डर पीलर संख्या 135 से करीब 5 किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र से लंबी दूरी तक पीछा करने के बाद की गई है, जिसमें नेपाल से लाये जा रहे 11 मवेशियों के साथ एक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपी कि पहचान समीरूद्दीन पिता अब्दुल लतीफ साकिन तालगाछ थाना कोढ़ोबाड़ी के रूप में की गई है। दूसरी कार्रवाई भी मंगलवार के सुबह 19 वीं वाहिनी के एफ कंपनी के जवानों द्वारा की गई है लेकिन यह जब्ती बॉर्डर पीलर संख्या 128 से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर भारतीय सीम क्षेत्र से की गई है। इस दौरान जवानों द्वारा 5 मवेशियों को जब्त किया गया है। एसएसबी जवानों ने जब्त किये गये सभी मवेशियों को दिघलबैंक थाना पुलिस के सुपुर्द कर आरोपी के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




