सीमा पर एसएसबी ने जब्त किए 10 मवेशी
ठाकुरगंज में एसएसबी 19वीं वाहिनी ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 मवेशियों को जब्त किया। तस्कर नेपाल से मवेशियों को भारत लाते समय भागने लगे, लेकिन नाका पार्टी ने मवेशियों को पकड़ लिया। सभी मवेशियों को...

ठाकुरगंज,एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी के जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 10 मवेशी को जब्त करने में सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वाहिनी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ आरोपी अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तम्भ संख्या 115 से होकर नेपाल से भारत भोगडाबर की तरफ आने वाले हैं । शनिवार सुबह जवानों ने देखा कि कुछ व्यक्ति गौवंशों को दौड़ाते और पीटते हुए नेपाल की ओर से आ रहे थे। जैसे ही नाका पार्टी पर उनकी नजर पड़ी तो वह गौवंशों को छोड़कर भागने लगे । नाका पार्टी द्वारा पीछा किया गया परंतु कोहरा अधिक होने के कारण तस्कर भागने में कामयाब रहे । तत्पश्चात नाका पार्टी द्वारा गौवंशों को कब्जे में लिया गया। जब्त किए गए सभी गौवंशों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के साथ पुलिस स्टेशन ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।