Rural Doctors Union Meeting in Bihar Discusses Key Demands ग्रामीण चिकित्सकों की समस्याओं पर हुई चर्चा, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsRural Doctors Union Meeting in Bihar Discusses Key Demands

ग्रामीण चिकित्सकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

बिशनपुर में ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी ने भाग लिया। बैठक में चिकित्सकों की समस्याएं और बिहार सरकार से पांच प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई। इनमें पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 29 Dec 2024 01:08 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण चिकित्सकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत के काशीबारी हाट में शनिवार को ग्रामीण चिकित्सक संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण चिकित्सक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी शामिल हुए। इस दौरान बैठक में ग्रामीण चिकित्सकों की विभिन्न समस्याओं व बिहार सरकार से पांच सूत्री मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान संघ के सदस्यो ने कहा कि बिहार सरकार से ग्रामीण चिकित्सकों की पांच मांगे है जिनमे ग्रामीण चिकित्सकों को पुलिस प्रोटेक्शन देने,ग्रामीण चिकित्सकों को एम्बुलेंस सेवा में नियुक्ति करने, प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को 05 लाख के आयुष्मान योजना का लाभ देने, नेशनल हाई वे पर बन रहे ट्रॉमा सेंटर व प्राथमिक उपचार केंद्र में बिहार के प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को नौकरी देने तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में ग्रामीण चिकित्सकों को शामिल करना मुख्य मांग है । सरकार से संघ के सदस्यो ने जल्द से जल्द मांग को पूरा करने की अपील की। मौके पर शबाब आलम, सद्दाम आलम, कमल कुमार, देवानंद आदि उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।