सड़क सुरक्षा व यातायात नियम की दी गई जानकारी
गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें दिघलबैंक। निज संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यालय

गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें दिघलबैंक। निज संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को सड़क सुरक्षा सहित यातायात के नियमों से संबंधित जानकारियां दी गई। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के फोकल शिक्षक राजेश कुमार सिंह तथा प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढ़ेली के प्रधान शिक्षक विक्रम मिश्रा ने चेतना सत्र के दौरान बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं और उसके बचाव को लेकर बतलाते हुए कहा कि आज कल प्राय: रोज कहीं न कहीं सड़कों पर दुर्घटनाएं होती रहती है। अगर हम सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें तो दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है और दुर्घटना से बचा जा सकता है।
हमें सड़क पार करते समय विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए,जैसे सड़क पार करते समय जेब्रा क्रासिंग से ही सड़क पार करें,गाड़ी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करें, नशे की हालत में गाड़ी न चलायें, ट्रैफिक नियमों और संकेतों का पालन करें,वाहन का दरवाजा खोलते समय सावधानी बरतें, बच्चों को सड़क किनारे खेलने से रोकें, छोटे बच्चों को व्यस्त सड़कों पर साइकिल चलाने न दें, बाईक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने आदि जानकारियां दी तथा बच्चों से सड़क सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल भी करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




