ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार किशनगंजराजस्व शिविर का किया गया आयोजन

राजस्व शिविर का किया गया आयोजन

ठाकुरगंज। एक संवाददाता अपर समाहर्ता किशनगंज के द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में...

राजस्व शिविर का किया गया आयोजन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,किशनगंजFri, 11 Nov 2022 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरगंज। एक संवाददाता

अपर समाहर्ता किशनगंज के द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में वित्तीय वर्ष 2022- 23 में निर्धारित मांग के विरुद्ध शत-प्रतिशत राजस्व वसूली एवं त्रुटिपूर्ण जमाबंदियों के अद्यत्तीनीकरण हेतु अंचल ठाकुरगंज में पंचायतवार तीन चरणों में कुल तीस शिविर आयोजित कर मौके पर निष्पादन किया जाना है। इसी क्रम में अंचल ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत छैतल एवं पाटेशरी पंचायत का संयुक्त रूप से में राजस्व शिविर छेतल पंचायत भवन में लगाया गया। उक्त शिविर में राजस्व एवं भू-सुधार से संबंधित मामले, जमाबंदी में हुई त्रुटियों का निराकरण, परिमार्जन, भू-लगान, ऑनलाइन भुगतान में त्रुटियों की सुधार हेतु पंचायतवार शिविर लगाकर मौके पर निष्पादन किया गया। इसी दौरान उक्त पंचायतों के भू-स्वामियों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व अधिकारी मनीष कुमार चौधरी के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 7 हजार 510 रूपया की लगान की वसूली हुई। दर्जनों से अधिक भू- स्वामियों का जमाबंदी में हुई त्रुटियों का आवेदन पड़े और ऑन द स्पॉट जमाबंदियों का सुधार किया गया। शिविर में पहुंच रैयतदारों ने आवश्यक जानकारी भी हासिल की।

वहीं सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में निर्धारित मांग के विरुद्ध शत-प्रतिशत राजस्व वसूली एवं त्रुटिपूर्ण जमाबंदियों के अद्यत्तीनीकरण हेतु अंचल ठाकुरगंज में तीन चरणों में पंचायतवार कुल तीस शिविर आयोजित किया जाना निर्धारित है। राजस्व शिविर तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। यदि किन्हीं कारणों से पहली चरण के शिविर में लोगों का भू- संबंधी कार्य निष्पादित नहीं हुए तो उनका शत प्रतिशत कार्य कराने हेतु बैक टू बैक और दो शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इससे लोगों की जो भी समस्या होगी वह पूर्ण रूप से निष्पादित किए जाएंगे। वही शनिवार को पंचायत सरकार भवन चुरलीहाट में भातगांव, बेसरबाटी एवं कुकुरबाघी में राजस्व शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह अंचल के अन्य पंचायतों में निर्धारित तिथि के अनुरूप शिविर आयोजित कर भू स्वामियों के भू संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। वहीं इस आयोजित शिविर में राजस्व अधिकारी (आरओ) मनीष कुमार चौधरी सहित हल्का कर्मचारी मंजर आलम, डाटा इंट्री ऑपरेटर मुकेश कुमार यादव व कनहैया मंडल, छेतल पंचायत और पाटेशरी के मुखिया आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े