एफआईआर करने के बाद अनुसंधान शुरू
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक केसरापट्टी शाखा के तत्कालीन बैंक प्रबंधक व एक अन्य खाताधारी के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी मामले में किशनगंज सदर पुलिस के द्वारा...

किशनगंज। संवाददाता
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक केसरापट्टी शाखा के तत्कालीन बैंक प्रबंधक व एक अन्य खाताधारी के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी मामले में किशनगंज सदर पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। मामले में पुलिस के द्वारा जांच
भी शुरू कर दी गई है। अनुसंधान के क्रम में पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ भी कर सकती है। इसके बाद गिरफ्तारी को लेकर रणनिति तैयार की जाएगी। दर्ज प्राथमिकी में तात्कालीन बैंक प्रबंधक विरेन्द्र कुमार दास का पता बंगाल के वर्द्धमान अंकित है। इस कारण किशनगंज सदर पुलिस बंगाल के बर्द्धमान थाना की पुलिस से भी सम्पर्क साध सकती है। पुलिस फिलहाल आरोपी के मुख्य ठिकाने का पता लगा रही है। टीम अनुसंधान के क्रम में बंगाल भी जाएगी। मामला वर्ष 2021 का होने के कारण पुलिस को अनुसंधान में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। हालांकि पुलिस के द्वारा अपने स्तर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि बैंक का रूपया गबन करने के मामले में अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। यहां बता दें कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कसेरापट्टी शाखा के तत्कालीन बैंक प्रबंधक विरेन्द्र कुमार दास व खाताधारी सोना बाबू के विरूद्ध बैंक का रूपया गबन किये जाने का मामला बुधवार को किशनगंज सदर थाने में दर्ज करवाया गया था। मामला वर्ष 2021 का है। उस दौरान ही तत्कालीन बैंक प्रबंधक केसरा पट्टी यूबीजीबी की शाखा में तैनात थे।