किशनगंज पहुंचे पूर्णिया आईजी
किशनगंज। संवाददाता पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी मंगलवार को किशनगंज पहुंचे। सीएम...

किशनगंज। संवाददाता
पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी मंगलवार को किशनगंज पहुंचे। सीएम के समाधान यात्रा को लेकर किशनगंज व कोचाधामन में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे।आईजी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी के साथ एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु भी मौजूद थे। सुरक्षा को लेकर आईजी श्री चौधरी ने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आईजी ने कार्यक्रम स्थल के अलावे सड़क मार्ग का भी जायजा लिया जिस मार्ग से सीएम गुजरेंगे। समाधान यात्रा के तहत 4 फरवरी को सीएम का कार्यक्रम होना है। इसे लेकर पूर्णिया आईजी यहां पहुंचे थे।आईजी ने सम्भावित कार्यक्रम स्थल पर हरस्तर के सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। आईजी ने एसपी से भी सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक जानकारियां ली। वही कार्यक्रम के दिन यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने को लेकर भी चर्चा की।