Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPublic Court in Tehragach Resolving Land Disputes for Rural Justice

टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन

टेढ़ागाछ। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों की जमीनी समस्याओं के समाधान हेतु शनिवार

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 12 Oct 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन

टेढ़ागाछ। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों की जमीनी समस्याओं के समाधान हेतु शनिवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी शशि कुमार एवं टेढ़ागाछ पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से की। जनता दरबार में पूर्व के 6 मामले एवं विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों ने जमीनी विवाद से जुड़े दो नए आवेदन प्रस्तुत किए। अधिकारियों ने गंभीरता से सुनवाई करते हुए आठ मामलों में से तीन का निष्पादन आपसी सहमति से कर दिया, जिससे संबंधित पक्षों को बड़ी राहत मिली। वहीं पांच मामलों को अगली तिथि पर विचार हेतु रखा गया है। इस दौरान अंचलाधिकारी शशि कुमार, राजस्व अधिकारी प्रिंस कुमार, सब इंस्पेक्टर मनीषा कुमारी, राजस्व कर्मचारी विशाल कुमार, जन प्रतिनिधि एवं आम लोग आदि उपस्थित रहे।

टेढ़ागाछ अंचलाधिकारी शशि कुमार ने कहा कि जनता दरबार ग्रामीणों के लिए न्याय की सीधी पहुंच है। हमारा प्रयास है कि जमीनी विवादों को आपसी सहमति से सुलझाया जाए ताकि न्यायालयीन प्रक्रिया में समय और धन की बर्बादी से लोग बच सकें। यह पहल समाज में सौहार्द और शांति बनाए रखने में भी कारगर साबित हो रही है। हर लंबित मामले को जल्द निष्पादन की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। अंचल एवं थाना प्रशासन की संयुक्त पहल से ग्रामीणों ने संतोष जताया और उम्मीद की कि ऐसे प्रयास से जमीनी विवादों में कमी आएगी तथा सामाजिक एकता मजबूत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।