Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsProtest Against Corruption and Misconduct at Kishanganj Marwari College
अवैध वसूली के खिलाफ पूर्णिया विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन

अवैध वसूली के खिलाफ पूर्णिया विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन

संक्षेप: अवैध वसूली के खिलाफ पूर्णिया विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन अवैध वसूली के खिलाफ पूर्णिया विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन

Thu, 31 July 2025 04:30 AMNewswrap हिन्दुस्तान, किशनगंज
share Share
Follow Us on

किशनगंज, एक संवाददाता। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यायल में व्याप्त भ्रष्टाचार, आराजकता किशनगंज मारवारी कॉलेज में नामांकन के दौरान छात्र छात्राओं से की गई अवैध वसूली और उनके साथ किये गए अभद्र व्यवहार, एवं कई अन्य छात्र हित के मुद्दों को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कैम्पस मे विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन मे परिषद कार्यकर्ताओ ने एक स्वर में कहा कि किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज मे अवैध वसूली करने के जो भी दोषी है उसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाय। कुलपति ने परिषद कार्यकर्ताओ को समझाते हुए विरोध प्रदर्शन खत्म कर सिनेट हॉल में बैठ कर बात करने को कहा गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

काफी मान मनोव्वल के बाद परिषद कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन खत्म कर कुलपति संग बैठ कर बात करने को तैयार हुए। सिनेट हॉल में एक ही मुद्दे पर जोड़ दिया गया की जब पैसा उगाही करते हुए वीडियो क्लीप वायरल है फिर भी मारवाड़ी कॉलेज के प्रधानाचार्य और उसमे संलिप्त पदाधिकारियों पर अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई। क्यों विश्वविद्यालय प्रशासन दोषियों को बचाना चाहता है। प्रदेश सह मंत्री विनय कुमार, विभाग संयोजक अमित मंडल, विभाग संयोजन नीतीश कुमार, दीपक चौहान, विश्वविद्यालय संयुक्त सचिव एंजेल कुमार, जिला सहसंयोजक सोमु कुमार, श्रीकांत विजय कुमार कॉलेज मंत्री अंकित सिंह, उदय कर्मकार, निशु मोदक पूर्व छात्र संघ सचिव अंकुश राज मीडिया प्रभारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।