Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजPolice unable to solve theft case in Thakurganj

चोरी मामले में पुलिस नहीं कर सकी कोई खुलासा

ठाकुरगंज में चोरी मामले में पुलिस को कोई खुलासा नहीं, चोरों ने मंदिरों से लाखों के आभूषण चोरी किये। जैन मंदिर और काली मंदिर में हुई चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।

चोरी मामले में पुलिस नहीं कर सकी कोई खुलासा
Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 8 Aug 2024 06:10 PM
हमें फॉलो करें

चोरी मामले में पुलिस नहीं कर सकी कोई खुलासा ठाकुरगंज, एक संवाददाता । ठाकुरगंज नगर स्थित जैन मंदिर के साथ नगर के कलकतिया फॉर्म में स्थित काली मंदिर में हुई चोरी के उद्वेदन करने में पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। बताते चले कि नगर स्थित कलकत्ता फार्म स्थित काली मंदिर में बीते 26 सितंबर 2023 को चोरों द्वारा माता के मंदिर में चढ़ाए गए लाखों के आभूषण चोरी कर लिया गया था।

वही 1 जून 2024 को नगर में स्थित जैन मंदिर में भी चोरों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए नगर के बीचो बीच बाजार में मंदिर के सुरक्षा में लगाए गए लगभग आधा दर्जन ताला को तोड़ मंदिर परिसर से मूर्ति के साथ नगदी की भी चोरी कर ली गई थी। इसके लिए पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के साथ जैन धर्मावलंबियों की महिला पुरुष नगर के प्रबुद्ध जन द्वारा थाने में जाकर मामले के उद्वेदन के लिए गुहार लगाया गया था। इस संबंध में ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि जैन मंदिर में हुई चोरी में पुलिस को जल्द ही सफलता मिल जाएगी। उनके द्वारा कई जगह छापेमारी भी की गई है, उम्मीद है कि जल्द ही सफलता मिल जाएगी।

एसपी से चोरी मामले में खुद ले संज्ञान : बीजेपी

वही इस संबंध में भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि कलकतिया फॉर्म काली मंदिर और नगर में स्थित जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले के उद्भेदन में पुलिस अब तक असफल रही है। जबकि सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई थी। इसके बावजूद भी अब तक चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज भाजपा इकाई विचार कर रही है कि इस मामले में को लेकर जिला एसपी से मिलकर इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें