Police Arrests Bike Snatcher with Stolen Mobile in Bahadurganj मोबाइल छिनतई मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolice Arrests Bike Snatcher with Stolen Mobile in Bahadurganj

मोबाइल छिनतई मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बहादुरगंज में पुलिस ने बाइक स्नैचर गिरोह का उद्भेदन किया है। एक आरोपी नाजीम को गोपालपुर हाट के पास छिनी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। दो दिन पहले बांसबाड़ी हाट के पास राहगीरों से मोबाइल छिनने...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 27 Dec 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल छिनतई मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बहादुरगंज, निज संवाददाता । राहगीरों का मोबाइल छिनतई मामले में बाइक स्नैचर गिरोह का पुलिस द्वारा उद्भेदन कर गोपालपुर हाट के पास से एक आरोपी को छिनी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत का पालन कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार विगत दो दिन पहले देर शाम दो बाइक पर सवार छह आरोपी द्वारा बांसबाड़ी हाट के पास राहगीरों को जबरन रोककर मोबाइल छिनने से जुड़ी घटना के पीड़ित शहनवाज अखतर द्वारा बाइक सवार छह अज्ञात आरोपी के खिलाफ राह चलते राहगीरों से मोबाइल छिनतई करने की शिकायत बहादुरगंज थाना में दर्ज किया था। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर मोबाइल स्नैचर गिरोह में शामिल आरोपी नाजीम निवासी तलवार बंधा को गोपालपुर हाट के पास छिनतई का एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार बाइक सवार मोबाइल स्नैचर गिरोह देर शाम राहगीरों को जबरन रोककर मोबाइल छिनतई से जुड़ी घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मामले में संज्ञान लेकर बाइक सवार मोबाइल स्नैचर गिरोह का उद्भेदन कर छिनतई का एक मोबाइल के साथ आरोपी नाजीम को गोपालपुर हाट के पास से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष के अनुसार विगत दो दिन पहले बांसबाड़ी हाट के पास देर शाम दो बाइक पर सवार छह आरोपी द्वारा राहगीरों से मोबाइल छिनतई से जुड़ी घटना का उद्भेदन कर जहां एक आरोपी को छिनतई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।