PM Modi Launches Bihar Livelihood Fund for Women Empowerment दिघलबैंक में प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण में पहुंची जीविका से जुड़ी महिलाएं, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPM Modi Launches Bihar Livelihood Fund for Women Empowerment

दिघलबैंक में प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण में पहुंची जीविका से जुड़ी महिलाएं

दिघलबैंक (नि.स.) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ का शुभारंभ किया,जिसक

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 3 Sep 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
दिघलबैंक में प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण में पहुंची जीविका से जुड़ी महिलाएं

दिघलबैंक, (नि.स.) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ का शुभारंभ किया,जिसका लाइव प्रसारण प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना भवन दिघलबैंक में दिखाया गया।साथ ही सभी 16 पंचायतों में भी जीविका के द्वारा प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया।प्रधानमंत्री के विडियो कांफ्रेंस में उन्हें सुनने के लिए प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायतों के जीविका कार्यालय में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने अंत तक प्रधानमंत्री को सुना। कार्यक्रम की देखरेख प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि एवं जीविका के बीपीएम प्रदीप चौधरी कर रहे थे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक वित्तीय व्यवस्था को मजबूत करना है।

इस संबंध में बीडीओ श्री ऋषि ने बताया इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिलाओं को उनके ऐच्छिक रोजगार के लिए प्रारंभ में 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद उसका आकलन किया जाएगा। जिसके बाद आवश्यकतानुसार उसे पुन: दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सके। उन्होंने बताया कि इस योजना का क्रियान्वयन बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरु किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।