दिघलबैंक में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न
दिघलबैंक। एक संवाददाता दिघलबैंक में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वकदिघलबैंक में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वकदिघलबैंक में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वकदिघलबैंक म

दिघलबैंक, एक संवाददाता। बुधवार को हुए पंचायत उपचुनाव में प्रखंड के कुल 11 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। कल शुक्रवार को वोटों की गिनती के बाद परिणाम की घोषणा की जायेगी। त्रिस्तरीय पंचायती राज के विजय प्रत्याशियों के असमय निधन के कारण रिक्त पड़े पदों के लिए बुधवार को हुए मतदान में एक बार फिर से लोगों ने जमकर भाग लिया है। सुबह सात बजे से प्रारंभ मतदान को लेकर जहां प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यस्था कर रखी थी। वहीं जिला से आये डीआरडीए डायरेक्टर मनोज कुमार तथा आरओ सह बीडीओ दिधलबैंक बप्पी ऋषि अधिकतर बूथों पर विधि व्यवस्था का जायजा लेते नजर आये।
चुनाव को लेकर सभी बूथों पर पुरूषों के साथ-साथ बड़ी संख्या मे महिला मतदाताओं ने भी सुबह से हीं कतारों पर खड़े होकर पहले मतदान फिर जलपान वाली बात को सार्थक करते हुए जमकर वोट डाले। बुधवार को प्रखंड में हुए उपचुनाव में धनतोला पंचायत के क्षेत्र संख्या 9 से पंचायत समिति सदस्य , इकरा पंचायत के वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य तथा ताराबाड़ी पदमपुर पंचायत के ग्राम कचहरी के वार्ड नंबर 10 से पंच तथा धनतोला पंचायत के वार्ड संख्या 12 से ग्राम चहरी पंच पद पर प्रतिनिधियों के मृत्यु के बाद खाली पड़े पदों में से तीन पद पर हो रहे उप चुनाव के लिए कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें से धनतोला पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5 एवं ताराबाड़ी में वार्ड संख्या 10 से पंच पद तथा तथा इकरा के वार्ड संख्या 4 से वार्ड सदस्य के लिए दो दो उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि पंच पद के लिए हीं धनतोला पंचायत के खाली पड़े एक पद पर पहले ही पंच का चयन निर्विरोध हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




