प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
टेढ़ागाछ। एक संवाददाता रबी महा अभियान 2023 के तहत रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण...

टेढ़ागाछ। एक संवाददाता
रबी महा अभियान 2023 के तहत रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक आकाश दीप मौर्य, लेखापाल राम नारायण झा, जिला परिषद सदस्या इमरत आरा, समाजसेवी हसनैन रजा , भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि दास एवं अन्य जन प्रतिनिधि के साथ किसान भी उपस्थित रहे। कृषि समन्वयक आकाश दीप मौर्य ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से किसानों को बताया गया कि धान, गेहूं के उन्नत बीज के अलावा इस बार मक्के की भी बीज उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही रैयतधारी किसानों एवं गैर रैयतधारी किसानों को बड़े एवं छोटे कृषि यंत्र भी कृषि विभाग की ओर से उपलब्ध करवाये जाएंगे। साथ ही किसानों को फसल अवशेष प्रबंध करने के लिए कई तरीके भी अधिकारियों द्वारा बताए गए जिससे किसान फसलों को खेतों में ना जलाएं।
