बायपास की मांग को ले घंटों जाम रहा एनएच

बायपास की मांग को ले घंटों जाम रहा एनएच बहादुरगंज, निज संवाददाता । रविवार को

बायपास की मांग को ले घंटों जाम रहा एनएच
Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 4 Aug 2024 07:16 PM
हमें फॉलो करें

बायपास की मांग को ले घंटों जाम रहा एनएच
बहादुरगंज, निज संवाददाता । रविवार को एन एच 327 ई फोरलेन सड़क पर दारुल उलुम चौक बहादुरगंज के पास बायपास मार्ग को बंद करने का मौके पर स्थानीय लोगों ने विरोध कर एन एच फोरलेन सड़क को घंटों जाम कर विरोध जताया। जानकारी के अनुसार दारुल उलुम चौक के पास दो शाखा सड़क एन एच फोरलेन सड़क को जोड़ती है और बहादुरगंज प्रखंड पूर्वी क्षेत्र से जुड़ी लगभग नौ पंचायत एवं नगर पंचायत के तीन वार्डो की आबादी उक्त शाखा सड़क से बहादुरगंज मुख्यालय तक आवागमन करती है। रविवार को सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा दारुल उलुम चौक के पास बायपास मार्ग को बंद करने से लोगों को सड़क पार करने के लिए दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करने की समस्या उत्पन्न हो गई। आखिरकार स्थानीय सैकड़ों लोग मौके पर जुटकर बायपास मार्ग को बंद करने का विरोध जताकर एन एच फोरलेन सड़क को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर असंतुष्ट लोगों को समझाने का प्रयास विफल होने के बाद जीआर निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को मौके पर आकर बायपास मार्ग को तत्काल बंद करने का निर्णय वापस लेने के बाद लोगों का असंतोष शांत हुआ। नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान एवं समाज सेवी प्रो. मुसब्बिर आलम ने बताया कि दारुल उलुम चौक के पास बायपास मार्ग को बंद करने से बड़ी आबादी सहित प्रखंड, अंचल सहित अन्य कार्यालय एवं स्कूल व मदरसा जाने वाले सैकड़ों बच्चे के सामने आवागमन का संकट खड़ा हो गया था।

स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण एजेंसी के उक्त कदम का विरोध कर दारुल उलुम चौक के पास दो स्थानों पर दोमुखी शाखा सड़क होकर फोरलेन को पार करने के लिए एक स्थल पर बायपास मार्ग खोलने की मांग पर कायम रहा। तत्काल रोड निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बाय पास मार्ग को बंद नहीं करने के भरोसा पर मामला शांत हुआ। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके से स्थानीय विधायक और सांसद को वास्तविक समस्या से अवगत करवाकर डीएम से मिलकर बायपास मार्ग को खुला रखने का शीघ्र पहल करने की भी जानकारी दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें