Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsMysterious Death of 24-Year-Old Man Found in Pond in Kishanganj
तालाब में युवक का शव मिला हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस

तालाब में युवक का शव मिला हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस

संक्षेप: तालाब में युवक का शव मिला हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस तालाब में युवक का शव मिला हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस

Sun, 3 Aug 2025 03:24 AMNewswrap हिन्दुस्तान, किशनगंज
share Share
Follow Us on

किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के बस स्टैंड के पीछे एक तालाब में शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान पानीबाग वार्ड नंबर 4 निवासी साजिद 24 वर्ष के रूप में हुई है। घटना स्थल पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलने पर किशनगंज सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार व अवर निरीक्षक शहनवाज खान मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। शव बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे तालाब में तैरता हुआ मिला।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं पर घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है। परिजनों के द्वारा फिलहाल हत्या का संदेह व्यक्त नहीं किया गया है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे हत्या मान रहे हैं और कुछ का मानना है कि यह हादसा भी हो सकता है और युवक की मौत डूबने से भी हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इधर पुलिस के द्वारा संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। मृतक के भाई मोहम्मद महफूज ने बताया कि भाई सब्जी की दुकान में काम करता था।